पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मान्धाता आई का पुरवा स्थित चौधरी भानु यादव पब्लिक स्कूल में प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक संजय यादव एवं उनकी माता सुंदरी देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
समाजसेवी मुन्ना यादव, पूर्व प्रधान राम दुलारे यादव, राजू, दिनेश, अमर सिंह यादव, प्रबंधक राजकुमार यादव सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गायन, कविता वाचन और नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका रुचि यादव और ग्वाल राजेश यादव ने अपने शानदार गायन से माहौल में उत्साह भर दिया। संस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस वार्षिक उत्सव में न केवल बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि अभिभावकों ने भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रथम वार्षिक उत्सव ने पूरे क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया और इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur