संतोष जायसवाल
मऊ। मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय अभियान के क्रम में मोहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को कैलेंडर तिराहे से सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। दोपहर में प्रभारी निरीक्षक रविंद्रनाथ राय के नेतृत्व में खैराबाद चौकी प्रभारी यशवंत सिंह ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ कैलेंडर तिराहे पर मऊ जाने वाले मुख्य सड़क, आजमगढ़, घोसी के मुख्य सड़कों पर ठेला, खोमचा, गुमटी लगाकर सड़क के पटरी के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है।
इसी के चलते चौराहे पर चारों तरफ सड़कों पर आने—जाने वाले वाहन हुए अतिक्रमण के कारण जाम लग जाता है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को देर तक रुकना पड़ जाता है। इसके लिए पुलिस ने कैलेंडर तिराहा पर पहुंचकर सड़क के पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। अभियान में महिला उपनिरीक्षक माधुरी सागर, मनोज शर्मा, अर्जुन यादव, योगेंद्र पाल, निर्भय सिंह, सोनू सिंह, बृजेश सिंह, स्वामी मौर्य, अंकित सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी टीम में साथ रहे।