उर्दू एवं तेलुगु पत्रकारों की उपेक्षा पर महाराष्ट्र पत्रकार संघ ने जतायी नाराजगी

अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका आयुक्त को दिए शिकायती पत्र महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने लिखा कि मनपा में 4 मार्च को शहर के विकास से संबंधित विषय पर एक अहम बैठक बुलाई गई थी। बैठक में उर्दू भाषी और तेलुगु भाषी पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया जबकि भिवंडी शहर उर्दू और तेलुगु भाषी लोगों का गढ़ कहा जाता है। यहां पर उर्दू और तेलुगु भाषी समाचार पत्र और न्यूज चैनलों को देखने, सुनने और पढ़ने वाले पाठकों की बड़ी संख्या है।
शहर के विकास में उर्दू भाषी और तेलुगु भाषी जनता के साथ समाचार पत्र और न्यूज चैनलों की भी अहम भूमिका है। महाराष्ट्र पत्रकार संघ अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने लिखा कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी की यह चूक नहीं है, बल्कि स्थानीय पत्रकारिता और उर्दू भाषी, तेलुगु भाषी लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की साज़िश है।
महाराष्ट्र पत्रकार संघ अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने लिखा कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस तरह का भेदभाव स्थानीय पत्रकारिता को हाशिए पर डालने की चाल प्रतीत होती है जो न प्रेस की स्वतंत्रता के विरुद्ध है, बल्कि पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रशासन की मूल भावना के विपरित है।
श्री खान ने मनपा आयुक्त को भेजे शिक़ायती पत्र में कहा कि यह हमेशा देखा जा रहा है कि जनसंपर्क अधिकारी द्वारा ठाणे, नवी मुंबई और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को आमंत्रित किया जा रहा है जबकि भिवंडी के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले भिवंडी के पत्रकारों को नजरंदाज किया जा रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी की भूमिका संदेहास्पद रही है, क्योंकि यह लापरवाही न होकर एक पूर्व नियोजित साज़िश लग रही है। उन्हों आयुक्त को भेजे पत्र में मांग किया कि वह 4 मार्च की घटना की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में इस तरह का भेदभाव न हो। जनसंपर्क अधिकारी को निलंबित कर कार्रवाई की जाय। भविष्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बैठक, कार्यक्रम में भिवंडी के सभी पत्रकारों के सम्मान का ख्याल रखा जाय।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा जारी की जाने वाली सभी प्रेस विज्ञप्तियां हिंदी, मराठी, उर्दू और तेलुगु भाषा में भी जारी किया जाय, ताकि सभी भाषाओं के पाठकों को तमाम योजनाओं से संबंधित जानकारी मिल सके। स्थानीय पत्रकारों के साथ संवाद बढ़ाने और प्रशासनिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार समन्वय समिति का गठन किया जाए जिसमें विभिन्न भाषाओं के पत्रकारों को प्रतिनिधित्व मिले।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur