रूपा गोयल
बांदा। मुक़द्दस माह रमजान की शुरुआत में ही सामूहिक इफ्तार शुरू हो गए। मंगलवार तीसरे रोजे पर अलीगंज स्थित कमरुद्दीन खान मुन्ना भइया बंदूक वाले के आवास पर सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया। बड़ी तादाद में रोजगार शामिल हुए। मौलाना फखरुद्दीन ने नमाज अदा कराई।
इस मौके पर अच्छे मियां, जफर खान, मजहर हुसैन, मुख्तार खान, अधिवक्ता आफताब अहमद, सैयद दानिश अली, शारिक खान, फहीम मंसूरी समेत बड़ी संख्या में रोजदार शामिल रहे।











