सांसद आदित्य यादव का 3 दिवसीय कार्यक्रम तय

ADVT 2025 Prakash Global School Jaunpur
अंकित सक्सेना
बदायूं। समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव 6 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ रहे है। इसके अन्तर्गत 6 मार्च को सायं 6 बजे विधानसभा क्षेत्र बिल्सी के अंतर्गत क़स्बा उझानी मोहल्ला गणेश नगर कॉलोनी में आयोजित पी.डी.ए. पंचायत कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0) में करेंगे। 7 मार्च को प्रातः 9 बजे से बदायूं स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0) में सपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। तत्पश्चात् लोकसभा क्षेत्र बदायूं के अंतर्गत विधानसभा सभा क्षेत्र गुन्नौर आयोजित विभिन्न पी.डी.ए. पंचायत कार्यक्रमों एवं राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम यारा फर्टिलाइजर बबराला (संभल) में करेंगे। 8 मार्च को प्रातः 9 से निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग बबराला (संभल) में आम जनता सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। तत्पश्चात विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर में आयोजित पी.डी.ए. पंचायत कार्यक्रमों एवं अन्य राजनैतिक व निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur