अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार के सरकारी निर्णय के अनुसार भिवंडी मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार, विट्ठल डाके, उपआयुक्त शिरसागर और मुख्य वैद्यकीय अधिकारी बुशरा शेख के मार्गदर्शन में भिवंडी के रेड लाईट परिसर की महिलाओं के लिए आरोग्य शिक्षण स्वच्छता व पर्यावरण सम्बंधित मुफ्त आरोग्य शिविर, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित कई योजनाओं का लाभ देने हेतु भिवंडी के रेड लाईट परिसर में कार्यरत श्री साईं सेवा संस्था के कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो महिलाओ ने इसका लाभ उठाया।
बता दें कि भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका इन दिनों सरकारी निर्णयनुसार मनपा क्षेत्र के अलग—अलग परिसरों में सरकारी सुविधाएं आम जनता तक पहुंचाने के लिए जोर दे रही हैं। इसी कड़ी में प्रभाग क्रमांक समिति 3 के सहायक आयुक्त सुरेन्द्र भोईर के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जहां शिविर का लाभ लगभग 300 महिलाओं ने लिया। साथ ही विशेषतः सभी महिलाओं को मनपा और श्री साईं सेवा संस्था के अध्यक्षा स्वाति सिंह द्वारा राशन भी वितरित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में खासकर कार्यालय अधीक्षक किशोर पवार, सहायक कार्यालय अधीक्षक सर्वेश चव्हाण, बिट निरीक्षक सूरज गायकवाड़, नारायण पाटील, सुजीत भोईर, इंद्रपाल जाधव, जयेश जाधव सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया।










