राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा शिविर सम्पन्न

बीबी सिंह
प्रतापगढ़। राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सिंह यादव के निर्देशन में धूमधाम से महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों ने समापन समारोह में नुक्कड़ नाटक और अपनी अभिनव प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। आज के इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनिल यादव असिस्टेंट प्रोफेसर प्राचीन इतिहास पीजी कालेज पट्टी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र—छात्राओं को कमी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल सिंह ने शिविरार्थियो का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद यादव ने पिछले 7 दिनों में हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सिंह यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा शिविरार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा शिविरार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर से प्राप्त सीख का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय में प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा शिविरार्थियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur