साधु संतों का पंचक्रोशी यात्रा शुरू

  • आज कंदवा में करेंगे विश्राम

जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के नागा साधु बुधवार से पंचक्रोशी परिक्रमा शुरू कर दी है। मणिकर्णिका घाट पर संकल्प और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही 150-200 से अधिक नागा साधुओं ने पंचक्रोशी यात्रा शुरू की है।
यह यात्रा पांच पड़ाव कुल पांच दिनों में 75 किमी की यात्रा तय करेंगे।अस्सी घाट से पैदल पंचक्रोशी का पहला पड़ाव कंदवा स्थित कर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहा विश्राम करने के बाद अगले दिन सुबह पूजन-अर्चन कर अगले पड़ाव भीमचंडी के लिए निकलेंगे।इसके बाद रामेश्वर, पांचोंपंडवा होकर अंतिम पड़ाव कपिलधारा जाएंगे। फिर मणिकर्णिका पहुंचकर संकल्प पूरा करेंगे। पांच दिनों तक प्रतिदिन 15-15 किमी की यात्रा तय करेंगे और आराध्यों का पूजन-अर्चन करेंगे। महाकुंभ के बाद काशी आए नागा साधु होली तक रहेंगे।
श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के रवींद्रपुरी महाराज महानिर्माणी अखाड़ा अध्यक्ष ने बताया कि सुबह सात बजे शिवाला स्थित अखाड़े से नागा साधु नाव से मणिकर्णिका घाट से संकल्प लेकर निकले हैं। महंत ने बताया कि जिस तरह से सनातन बोर्ड का भी गठन होना चाहिए ताकि लोगों में सनातन के प्रति श्रद्धा बनी रहे महंत द्वारा बताया गया कि जिस तरह से ज्ञानवापी मस्जिद और शाही मस्जिद का मामला कोर्ट में चल रहा है। हमें विश्वास है कि शाही मस्जिद के जगह मंदिर बनेगा और ज्ञानवापी की जगह भी मंदिर बनेगा हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूर्ण विश्वास है और हमारे पक्ष में ही फैसला आएगा।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur