-
करोड़ों की बिल्डिंग चोर उचक्कों के लिये बना पनाहगार
शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। जहां केंद्र व राज्य सरकारें बेहतर स्वास्थ्य सेवाए जनता को देने के बडे—बडे वादें करती हैं, वहीं हकीकत धरातल पर कोसों दूर हैं। विभागीय उपेक्षाओं के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र डीह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पूरा अस्पताल परिसर खंडहर मे तब्दील हो चुका है। डीह सीएचसी बन जाने के बाद से ही उपकेन्द्र की स्वास्थ्य सेवाएं केवल रात्रिकालीन उपलब्ध थी और वह भी लगभग 10 माह से बन्द हो गई है।
सीएचसी अधिक दूर होने के कारण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र की आपातकालीन रात्रि सेवा फिर से शुरु की जाय जिससे लोगों को आने—जाने में सुगमता के साथ बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सक सुविधा मिल सके।