राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी.जी. कालेज पीपरपुर अमेठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह एवं एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने मां सरस्वती का पूजन किया।
तत्पश्चात लक्ष्य गीत का गायन किया। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में ‘जल संरक्षण’ विषय पर व्याख्यान गृह विज्ञान प्रवक्ता प्रगति शाहू ने बताया कि जल ही जीवन है।
हमारे देश में जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है,जिसका उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय से राजन अग्रहरि, नन्द कुमार यादव, रामचन्द्र कश्यप सहित समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।