जिला जज ने फ्लैग दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहनों को किया रवाना

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार-प्रसार वाहनों को जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी संजीव पाण्डेय द्वारा जनपद न्यायालय परिसर से फ्लैग दिखाकर रवाना किया गया। जिला जज द्वारा कहा गया कि प्रचार-प्रसार वाहन आमजन के बीच आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेंगे जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण के पीओ अश्विनी कुमार दूबे, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरेन्द्र बहादुर सिंह, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल प्रभारी/अपर जनपद न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट अनिल कुमार पंचम, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा जनपद के अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur