हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अधिशासी अभियंता ने एएसपी को दिया ज्ञापन

  • विद्युत वसूली को लेकर दबंगों की थी विद्युत टीम के साथ मारपीट

रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। विगत दिवस सुशील नगर आफिसर कॉलोनी में विद्युत विभाग के बकायादारों की वसूली के लिए गई थी परंतु मोहल्ले के एक दबंग व उसके दो साथियों ने विद्युत विभाग टीम के अधिकारियों के अभद्रता कर एक इलेक्ट्रिशियन की बुरी तरह मारपीट कर दी। विद्युत विभाग की टीम ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर दिया।
हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अधिशासी अभियंता ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा को ज्ञापन देते हुए बताया कि विगत दिवस उनकी टीम विभाग के बकायादारों से वसूली के लिए मोहल्ला सुशील नगर में चेकिंग कर रही थी तभी मोहल्ले के निवासी गुल्लू पुत्र गोविंद यादव ने अपने घर से निकलकर टीम के साथ और जब टीम ने उनसे कहा कि अपना बकाया बिल जमा कराइये।
इस बात को लेकर गोविंद यादव का पुत्र अपने दो साथियों के साथ लाठी लेकर आ गया और विद्युत टीम के ऊपर जगाया मारपीट करने लगा। हमलावरों ने विधुत टीम के एक इलेक्ट्रिशियन की बहुत बुरी तरह मारपीट कर दी जिसमें इलेक्ट्रीशियन गुप्ता जी बुरी तरह घायल हो गये। बाद में सभी विद्युत जेई जगदीश वर्मा और सभी विद्युत टीम के लोगों ने घायल इलेक्ट्रीशियन को कोतवाली लाये और घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर आज अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ, जेई जगदीश वर्मा सहित एक दर्जन लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग किया।

Prakash Global School Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur