धर्मनगरी का पहाड़ी कस्बा हुआ भक्तिमय

  • पहाड़ी थाना पुलिस एवं जनसहयोग से हरेश्वर महादेव मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पहाड़ी थाना प्रांगण में स्थानीय जन एवं पहाड़ी थाने के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा हरेश्वर महादेव मंदिर स्थापना पर पहाड़ी कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पहाड़ी क़स्बे वासी एवं पहाड़ी पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर शोभायात्रा में शामिल हुए यह शोभायात्रा पहाड़ी कस्बे के प्राचीन कटरा के देवी मंदिर में थाना प्रभारी रीता सिंह ने सापरिवार पूजा अर्चना करते हुए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
शोभायात्रा के दौरान पहाड़ी थाना प्रभारी रीता सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर प्रभुनाथ यादव, सब इंस्पेक्टर मनीष रावत, सब इंस्पेक्टर अकरम मोहम्मद, सब इंस्पेक्टर वैभव सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, शरद प्रताप सिंह, संतोष कुमार, व्यापार मंडल पहाड़ी अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता उर्फ राजा, विनीत गुप्ता, अनीत गुप्ता, पत्रकार शैलेन्द्र सिंह, पत्रकार अखिलेश दीक्षित, पत्रकार डा. दिनेश कुशवाहा सहित पहाड़ी थाने के समस्त स्टाफ शामिल रहे।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur