-
जगापट्टी के कुश्ती दंगल में 80 कुश्तियां बराबरी पर रहीं
जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के जगापट्टी गांव में स्व. रामसुन्दर त्रिपाठी,धनपत पहलवान,बाबा पहलवान व गंगा पहलवान के स्मृति में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का उदघाटन रविवार को गढ़वाघाट आश्रम के शिष्य भारती प्रसाद व रोहनिया विधायक डा.सुनील पटेल ने फीता काटकर पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारम्भ किया।इस अवसर उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में ऐसे कुश्ती का आयोजन समय-समय पर होने से पहलवानों का मनोबल बढ़ता है। यह देश के लिए गौरव की बात है।
कुश्ती दंगल में 51 हजारी कुश्ती यूपी के लालजी (तेंदुई) व जंबू के राकेश के बीच हुआ जिसमें काफी गर्मी गम के बीच कुश्ती अंत में बराबरी पर छूट गई। दीपक यादव (जगापट्टी) ने चंदन यादव (गयासेठ)धोबिया पाट मारकर चित करते हुये जगापट्टी का गौरव बढ़ाया। वहीं कुश्ती दंगल में मंगलाबीर, जगापट्टी, डीएलडब्ल्यू, मुर्दहा, तेन्दुई, ककरहिया, चौबेपुर, डुहिया, छाहि, मुंगवार, कछवां, मिर्जापुर, चक्का, चमाव सहित आदि जगहों के सैकड़ो पहलवानों की कुश्ती हुयी। जिसमें अधिकतर कुश्तीयां बराबरी पर रही।
सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार की हुयी। दंगल में धानी भगत, कैलाश यादव, लहरु यादव, महाबली त्रिपाठी, सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़,डॉक्टर राकेश सिंह, डॉक्टर अभिषेक पाण्डेय,ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव,संजय यादव (महंत), राजेश यादव, रामधारी, शंभू यादव, मनोहर यादव, दयाशंकर मौर्य, रतन यादव, शम्भू त्रिपाठी सहित आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कुश्ती संयोजक सुरेन्द्र यादव, गोपी यादव, रामकिशन यादव व बबलू यादव ने आये हुए पहलवानों व अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बांधकर सम्मानित किया। संचालन रामसेवक मास्टर राजेश यादव क्षमा यादव व निर्णायक की भूमिका कुंवर यादव, राजेश यादव, अशोक, जगदंबा, आनंद और रविंद्र मिश्रा रहे।











