
रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमाई अनथुवा में श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होने से पहले विशाल मंगलमय कलश यात्रा निकाली गई जो गुमाई ग्राम में अनेकों देवी कुलदेवी क्षेत्र के देव महादेव मंदिरों में पूजन दर्शन परिक्रमा करते हुए विप्र वंधुओं द्विवेदी परिवार के सहयोग से यज्ञ अनुष्ठान जाप पूजा पाठ कथा अमृतमई रस वर्षा में शामिल रहे सैकड़ों लोगों ने भजन कीर्तन करते हुए यात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान और व्यासजी को पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कन्याओं ने मंगल कलश लेकर जगत कल्याण हेतु यज्ञ का प्रारम्भ किया। पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी जी ने शांति पाठ किया और ढोलक झांझ मंजीरा के साथ आचार्य अरुण मिश्रा, पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, मोहन द्विवेदी, पंडित गोपाल द्विवेदी, पंडित सोहन लाल द्विवेदी, पंडित चंदर बाबू द्विवेदी, पंडित कुंडली द्विवेदी, पंडित सरमन द्विवेदी, पंडित शम्भू दयाल गौतम, पंडित रेवा गौतम, तुलसा द्विवेदी, रानी द्विवेद्वी, आशा रानी गौतम, निर्मला शुक्ला, कुंती शुक्ला, ऋतु, राधा, सुधा, सरोज, वंदना, रामवती, सीमा राघव आदि शामिल रहे। यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कर आचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि यह महान आयोजन पंचम वेद भागवत महापुराण कथा मानव कल्याण हेतु पित्रों की मुक्ति और मनुष्य को अमृतमयी प्रशाद रूपी सुख शांति समृद्धि और सफलता प्राप्त होती रहे इस भावना से यह आयोजन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले देव ऋषि मुनि इष्ट देव गुरुओं को नमन करते हुए कलशों में उनको विराजमान होने को पूजा पाठ परिक्रमा किया जाता है और धर्म मय भजनों के साथ वातावरण को शुद्ध करने हेतु प्रार्थना करते हुए यज्ञ अनुष्ठान जाप पूजा पाठ किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को अमृतमयी सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली प्राप्त हो इस भावना से वैदिक मंत्रों से यह आयोजन सफल बनाने को तत्पर रहते हैं। यह कथा ग्राम ग़ुमाई में 6 मार्च से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक चलेगी। समय 3 बजे से कथा शाम 6 बजे तक चलेगी। जिसमें भक्त आकर कथा का श्रवण कर अपने जीवन नैय्या को पार लगाएं।











