अहिरौरा में सामुदायिक भवन निर्माण की मिली स्वीकृति

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजना स्वीकृति संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत विकासखंड चित्तौरा, ग्राम पंचायत अहिरौरा में प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मोनिका रानी के मार्गदर्शन में जनपद में सभी विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बनाये जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत प्राप्त प्रोत्साहन धनराशि रू. 21 लाख 81 हज़ार 86 तथा मनरेगा की आंशिक धनराशि रू. 03 लाख 09 हज़ार 996 कुल धनराशि रू. 24 लाख 91 हज़ार 82 की लागत से सामुदायिक भवन शादी घर का निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीडीओ राज कुमार, डीपीआरओ बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur