कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। स्थानीय कस्बे के रायबरेली रोड पर गुप्ता मार्केट में निजी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने फीता काटकर किया। न्यू एक्सीलेंट अकादमी कोचिंग सेंटर खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अब दूर नहीं जाना नहीं पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार कस्बे के रायबरेली मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के पास गुप्ता मार्केट में गुरुवार को न्यू एक्सीलेंट अकादमी कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे। भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा कि शिक्षक ज्ञान के वाहक होते हैं। शिक्षक की दी गई शिक्षा से बच्चों के साथ ही समाज और देश का विकास होता है। कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि कोचिंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्मार्ट क्लासेस, ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है जिससे न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में वह छात्र-छात्रायें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।
संस्था के फाउंडर मैनेजर रजनीश मिश्रा ने कहा कि हमारे संस्थान में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा व बच्चों के इंग्लिश स्पीकिंग की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके अलावा महीने में दो बार टीचर द्वारा बच्चों के होम विजिट किए जाएंगे। न्यू एक्सीलेंट अकैडमी कोचिंग सेंटर में स्टेट & ऑल बोर्डस पर बच्चों की कोचिंग दी जाएगी। इस अवसर पर रुद्र प्रताप अग्निहोत्री नंबरदार, अरुण मिश्रा, बद्री विशाल सिंह, कृपाशंकर शर्मा, शक्ति शरण तिवारी, अभिषेक तिवारी, चंदन शुक्ला, अमन शुक्ला, रवि मिश्रा, हिमांशु साहू, प्रशांत साहू, पीयूष साहू, आयुष साहू, अभिषेक साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।











