खुलासा: सिंचाई की पाइप पर बाइक चढ़ाने के विरोध से नाराज दबंगों ने जघन्य हत्या को दिया था अंजाम

  • बीते दिनों युवक को पीटकर मौत के घाट उतारने की घटना का हुआ सनसनीखेज खुलासा

  • लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अजबी गांव का है मामला, पुलिस ने 5 को दबोच कर भेजा जेल

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक यशवीर जी के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लालगंज के किसान हत्या काण्ड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या कांड से जुड़े पांच युवाओं को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे का कारण युवा पीढ़ी का रास्ते से भटक जाने की मिसाल है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अजबी गांव का है जहां सर्वेश पाल नाम का किसान अपने खेत में पानी लगाए था। पानी सड़क की दूसरी तरफ से पॉलीथीन पाइप के ज़रिये लाया गया था उसी दौरान ऐहार मजरे का ही रहने वाला प्रदीप उधर से बाइक सवार होकर निकला। प्रदीप ने पानी ले जा रहे पॉलीथीन पाइप पर बाइक चढा दी। मृतक सर्वेश ने प्रदीप को गाली दे दी। प्रदीप ने गाली से आहत होकर अपने युवा साथियों को यह कहकर बुला लिया कि आ जाओ, लड़ाई हो गई है। कुछ ही पल में प्रदीप के सात की संख्या में युवा मित्र वहां डंडो और लोहे की रॉड के साथ मौके पर पहुंच गये। प्रदीप ने सर्वेश की ओर इशारा किया तो सभी उस पर टूट पड़े। लाठी डंडों से लैस युवाओं ने सर्वेश को पीट—पीट कर मार डाला।
इस दौरान सर्वेश को बचाने दो अन्य किसान साथी वहां पहुंचे तो उनको भी लाठी—डंडों से इन लोगों ने पीट डाला। चीख—पुकार सुनकर आस—पास के लोग मौके पर पहुंचे तो सभी युवक वहां से फरार हो गये। सर्वेश व उसके दो अन्य साथी किसानों को गांव वाले आनन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में डाक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य साथी किसान खतरे से बाहर बताये गये। इस काण्ड को चुनौती की तरह लेते हुए एसपी यशवीर सिंह ने 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी प्रदीप समेत हत्या में शामिल कुल पांच युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एएसपी संजीव सिन्हा ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि यह युवाओं की टोली हैं जिसने महज टशन में किसान को पीट पीट कर मार डाला।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur