-
एक्सपायर दवा मिलने पर कार्रवाई के दिये निर्देश
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व सीएमओ ने सिरौलीगौसपुर सीएचसी व 100 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीएचसी में बने दवा भण्डार का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें एक्सपायर दवा मिली। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश दिया कि एक टीम गठित कर इसकी जांच की जाए तब तक इसमें ताला लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग समय से अस्पताल पहुँचे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जिन पैसों को आम जनता के लिए खर्च कर रही है उसका सीधा लाभ आम जनता को मिलना चाहिए।
किसी भी प्रकार की दवाइयां बाहर से न लिखी जाए। एक दिन में जितने भी मरीजों को दवाइयां दी जाती हैं उनकी डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची के साथ अलग रजिस्टर पर भी डिटेल्स होनी चाहिए। दूसरी तरफ संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौली गौसपुर परिसर में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी साफ हो जानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों के पर्चे पर डॉक्टर के हस्ताक्षर व मुहर अवश्य होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।











