देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज भंवरनाथ आजमगढ़ में इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आजमगढ़ में बनाए गए बोर्ड परीक्षा-2025 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।