मुकेश तिवारी
झांसी। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता और तत्परता से एक यात्री का बहुमूल्य सामान सुरक्षित लौटाया गया। गाड़ी संख्या 20808 (हिराकुंड एक्सप्रेस) में कार्यरत नीरज यादव (टिकट चेकिंग स्टाफ) को झाँसी कंट्रोल ऑफिस से सूचना मिली कि B4 कोच की सीट संख्या 40 पर एक यात्री का बैग छूट गया है। नीरज यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैग को सुरक्षित बरामद किया।
बैग में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक सैमसंग टैबलेट मौजूद था। तत्पश्चात आरपीएफ ग्वालियर की मौजूदगी में उक्त बैग को यात्री के परिजनों को सौंप दिया गया। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नीरज यादव ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।