-
533 आवेदकों को किया गया दुकानों का आवंटन
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जनपद में ई-लॉटरी हेतु नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश शासन लीना जौहरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की उपस्थिति में सामुदायिक केंद्र, दूरभाष नगर, आई.टी.आई. लिमिटेड रायबरेली में वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी देशी शराब, कम्पोजिट दुकान, भांग व मॉडल शॉप की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ऑनलाइन ई-लॉटरी सम्पन्न करायी गई।
ई-लाटरी के लिये आयोजित कार्यक्रम में देशी मदिरा के 307, कंपोजिट शॉप के 177, मॉडल शॉप के 10 एवं भांग के 39 आवेदको को दुकानों का आवंटन किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 533 दुकानों का आवंटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व आवेदकगण उपस्थित रहे।