शराब की दुकानों की ई—लाटरी प्रक्रिया सम्पन्न

अमित त्रिवेदी
हरदोई। गांधी भवन प्रांगण में मंडलायुक्त रोशन जैकब की उपस्थिति में जनपद हरदोई में आबकारी विभाग की मदिरा एवं भाँग की दुकानों के व्यवस्थापन वर्ष 2025-26 की ऑनलाइन ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई। सबसे पहले देशी दुकानों के रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया हुई। इसके बाद कम्पोजिट दुकानों व सबसे अन्त में भाँग की दुकानों की प्रक्रिया हुई।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें त्रुटि की गुंजाईश नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी ने पूरी प्रक्रिया के बारे में आवेदकों को विस्तार से बताया। आज की प्रक्रिया में 400 देशी शराब, 126 कम्पोजिट व 12 भाँग की दुकानों की ई लॉटरी संपन्न हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त संजय त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur