अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। होली पर आम जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य खास सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित खाद्य टीम द्वारा फतवा बाजार थाना ललिया से पापड़ का नमूना तथा शिवपुर बाजार से मिठाई की दुकान से खोया का नमूना तथा बरदौलिया बाजार से नमकीन का नमूना लिया गया।
इसके बाद टीम द्वारा मणिपुर बाजार में स्थित एक डेयरी स्थल से खोया एवं पनीर का नमूना लिया गया तथा मिष्ठान प्रतिष्ठान में संग्रहित 30 किलो पनीर तथा 35 किलो खोया जो कि खाने योग्य नहीं प्रतीत हो रहा था। उसको नष्ट कराया गया। लिये गये सभी खाद्य पदार्थ को जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया।