उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हुली ग्राम के निवासी पूर्व ग्राम प्रधान राम लोचन सिंह यादव 55 वर्ष की मोटरसाइकिल से 8 बजे के लगभग डुबकियां पेट्रोल पम्प के समीप धक्का लगने से सिर में गंभीर चोट आने से तत्काल मौत हो गयी। मृतक राम लोचन स्व. उदयनाथ सिह यादव पीटी मास्टर के बडे पुत्र थे जो सोन्हुली ग्राम के रसूलपुर चॊकहवा गांव के निवासी थे।
पूर्व ग्राम प्रधान के रूप में गांव सहित पूरे क्षेत्र मे काफी लोक प्रिय थे। सूचना के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल से एक शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी गये थे। घर लौटते समय डुबकिया पेट्रोल पम्प के समीप फोर ह्वीलर से धक्का लगने से हेलमेट दूर जा गिरा तथा सिर में गंभीर चोट आने से तत्काल दम तोङ दिया। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। समाचार लिखे जाने तक अग्रिम कार्यवाही चल रही थी।











