बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति की महत्वपूर्ण कार्य योजना बैठक सम्पन्न

रूपा गोयल
बांदा। बुन्देलखण्ड राज्य आन्दोलन को नई गति देने के लिए बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की महत्वपूर्ण कार्य योजना बैठक अक्षरा कुटी, बिसंडा में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने आंदोलन की भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब आंदोलन को और मजबूती देने के लिए जन-जन तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की समृद्धि और विकास के लिए अलग राज्य की स्थापना अनिवार्य है और इसके लिए समिति पूरी प्रतिबद्धता के साथ संघर्ष कर रही है।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जाएगा और अधिक से अधिक युवाओं, किसानों एवं समाज के अन्य वर्गों को जोड़ा जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय संयोजक प्रेम सागर, प्रेम नारायण पांडेय, संदीप दुबे, अजय सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में विभिन्न जिलों में जागरूकता यात्राएं, जनसभाएं और हस्ताक्षर अभियान चलाए जाएंगे।
साथ ही 23-25 मार्च को झांसी में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकर्ता कार्यशाला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने इस बैठक के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि उनका आंदोलन अब और तेज होगा और तब तक नहीं रुकेगा, जब तक बुंदेलखंड को स्वतंत्र राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur