अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अक्सर गंगा-यमुनी तहजीब और भाईचारे की बात होती है लेकिन जब यही तहजीब और भाईचारा तार-तार होता है तो ऐसे लोगों के मुंह पर ताला लग जाता है। ऐसा ही घिनौना कृत्य एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में सामने आया जहां 4 वहशियों ने एक 14 साल की बच्ची को न केवल अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि उसको भैंसे का गोश्त खिलाया गया।
बच्ची के हाथ में गुदा ओम के चिन्ह को तेजाब डालकर मिटाया गया। इतना ही नहीं, दो माह तक उसे बंधक बनाए रखा गया। यह वारदात मुरादाबार के भगतपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां दो माह पहले बाजार गई नाबालिग दलित लड़की को कार सवार 4 युवकों ने अगवा कर लिया था।
आरोपियों ने एक घर में बंधक बनाकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। उसे खाने में बीफ दिया और हाथ पर बना ॐ का टैटू तेजाब डाल कर मिटा दिया। मामले में पीड़िता की चाची की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सलमान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला दलित बेटी से बलात्कार और गुनाहागार मुसलमान होने की वजह से बीजेपी को छोड़कर सभी दलों के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। इसमें राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लड़की हूॅ लड़ सकती हॅू का दम भरने वाली प्रियंका वाड्रा और उनकी पूरी टीम शामिल हैं। यह वह ही नेता हैं जिन्होंने हाथरस और बहराइच की घटना पर तो खूब हो हल्ला किया था लेकिन पहले अयोध्या की बेटी और अब मुरादाबाद की बच्ची से गैंग रेप पर जुबान खोलना भी उचित नहीं समझी।
घटनाक्रम के अनुसार थाना भगतपुर के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 2 जनवरी को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी कपड़े सिलवाने के लिए बाजार वाले रास्ते से टेलर की दुकान पर जा रही थी। आरोप है कि बाजार के पास उन्हीं के गांव के चार युवक कार लिए रास्ते मे खड़े थे। चारों आरोपी खींच करके उसकी भतीजी को अपनी कार मे डाल कर अगवा कर लिए।
आरोप है कि आरोपी उसे एक कमरे पर ले गये व नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया। आरोपियों ने लड़की को काफी प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, भूख लगने पर उसे जबरन बीफ भी खिलाया।पीड़िता की चाची के अनुसार आरोपियों ने उसकी भतीजी के हाथ पर बना ॐ का चिन्ह भी तेजाब डालकर मिटा दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि भतीजी के गायब होने के बाद से ही वे उसकी तलाश कर रहे थे।
करीब दो माह बाद 2 मार्च को किशोरी बदहवास हालात में अपने घर पहुंची और परिजनों से आपबीती सुनाई जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध भगतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएचओ भगतपुर संजय पांचाल ने बताया कि इस मामले में सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।