जौनपुर। लाइफ़ डेंटल केयर हॉस्पिटल शाहगंज पड़ाव पर निःशुल्क दांत शिविर का आयोजन हुआ जहां ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र के रोगियों ने अपने दांतों का चेकअप कराया। दांतों के चेकअप के बाद निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
दांतों की साफ़ सफाई के लिए डॉ. अरीबुज़ज़्मा ने उसके उपाय बताये और ठंडा गर्म से दांतों के कैसे बचाया जाय, उसके बारे में रोगियों को जानकारी दिया। दर्जनों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे आदि रोगी उपलब्ध थे। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर जैग़म, महिला देवी, मोहम्मद आसिफ़, शिशिर मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।