शिवमंगल अग्रहरि
मऊ, चित्रकूट। गौशाला की शिकायत से नाराज ग्राम प्रधान द्वारा पत्रकार कर छवि खराब करने के प्रयासों के मामले में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को मऊ के उपजिलाधिकारी सौरभ यादव और खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपा है। परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने कहा कि गौशाला की खबर प्रकाशित होने के बाद से ग्राम प्रधान बौखला गया है। इसके चलते पत्रकार पर पैसा मांगने का आरोप लगा रहा है। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, महामंत्री राजबहादुर सिंह, संगठन मंत्री आदित्य त्रिपाठी, अजय शुक्ला, जिला महासचिव अंकुर चौधरी, बृजेश कुमार शुक्ला, ओम प्रकाश दुबे, प्रकाश ओझा, प्रेमचन्द्र, अनिल कुमार, गोलू द्विवेदी, शारदा भारतीय आदि मौजूद रहे।











