राष्ट्रीय सेवा योजना काशी विद्यापीठ ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्र निर्माण में काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद त्यागी के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. रविंद्र गौतम के नेतृत्व तथा कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. हंसराज, धनंजय शर्मा, डॉ. शशांक चंदेल के देख–रेख में विश्वविद्यालय के विधि विभाग से एक दिवसीय नशा–मुक्ति अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारीगण ने बताया कि नशा एक गंभीर सामाजिक, आर्थिक तथा शारीरिक बुराई है। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है, फिर भी लोग करने से बाज नहीं आते हैं जिससे बचना चाहिए। नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने आम जनमानस को जागरुक करते हुए भविष्य में नशा न करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ विजय कुमार ने नशा न करने की सभी स्वयंसेवकों तथा जनमानस से अपील किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के समय स्लोगन के माध्यम से जागरूक करें। जैसे जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश, छोड़ो नशा और शराब न करो जीवन खराब, सबकी है यही पुकार, नशे का करो बहिष्कार। इस अवसर पर तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur