मुकेश तिवारी
झांसी। संस्कार भारती के चित्रकला संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक प्रवीण सिंह राजा एवं कार्यक्रम सह संयोजक अमर सोनी ने बताया कि 7 मार्च सायं 4 बजे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मणिकर्णिका आर्ट गैलरी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रदर्शनी एवं एकदिवसीय बुन्देली चितेरी लोक कला की कार्यशाला का आयोजन आवास विकास स्थित मणिकर्णिका कला वीथिका में किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार भारती उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री नरेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित कला विभाग, बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी की संचालिका सुनीता जी उपस्थित रहेंगी।
मणिकर्णिका आर्ट गैलेरी की डायरेक्टर चित्रकार कामिनी बघेल ने जानकारी दिया कि प्रदर्शनी में सभी महिला चित्रकार की कलाकृतिया प्रदर्शित की जाएंगी और बुंदेलखंड में कला के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली महिला चित्रकार का सम्मान किया जाएगा। चित्रकला कार्यशाला में सभी महिलाएं ही चितेरी शैली में कलाकृतियां निर्मित करेंगी।