राजन जी महाराज राम की कथा सुनाते हैं

वैभव अमृत सूर्यवंश का उसे लुटाते हैं
बिहार प्रदेश में घर जिला शिवान बताते हैं।
उनके घर का स्टेशन अब मैरवा है विख्यात
विकास खण्ड गुठनी तड़का पंचायत है प्रख्यात
टैली गांव के रहने वाले अमृत बरसाते हैं
राजन जी महराज राम कि कथा सुनाते हैं।
प्रवचन सुन लोगे जब घर मथुरा काशी है
कोलकाता में लिखे पढ़े हुगली के वासी हैं
प्रेम भूषण जी गुरु मिले अब क्या बाकी है
राम कथा में नाम किया प्रवचन ही काफी है।
मधुर संगीत कथा को सब याद दिलाते हैं
अन्धभक्ति के छुपे राज को सबसे बताते हैं
रामचरित्र मंत्र है मुश्किल हल करने में
शिक्षा, संस्कार कहते समय नहीं बदलने में
रूठ गया भाई जुड़ने की कथा भी आयी हैं
सभ्य शिष्टता मानवता में बदली छायी हैं
राजनीति, धर्म नीति में कटुता आयी है
महराज सभी को जोड़ लिया पटुता आयी है
महिला के सम्मान को हर समय बचाते हैं
प्रवचन कितना गंभीर उसे शरल बनाते हैं
वाद्य यंत्र संगीत मय कथा वह कहते रहते
जीवन कि सच्चाई को मधुरिम स्वर में रखते
महिला पुरुष बुजुर्गों से बच्चों में कैसे भाव
अपने ताल से कथा के रोज बदलते भाव
वीणा वादन अभिवादन को सम्मान दिय़ा
फेसबुक, यूट्यूब पर कथा का गुणगान किया
कथा सुन रहे लोगों से अब समय बताते हैं
प्रेम भक्ति ही बनी रहे कुछ राज बताते हैं
उनकी कथा से लोग सुखी जीवन जीते हैं
मांस मदिरा छोड़ शाकाहारी अमृत पीते हैं
जिसकी नियति सही नहीं नुकसान हुआ
देश विदेश में सुनने वाला मालामाल हुआ
आम आदमी की भाषा में कथा सुनाते हैं।
राम कथा से भवसागर पार कराते हैं
पावन कथा सुनाते हैं वह अमृत बरसाते हैं।।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur