एम. अहमद
श्रावस्ती। देवीपाटन मंडल गोण्डा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील एक दिवसीय भ्रमण हेतु जनपद श्रावस्ती पहुंचे। तत्पश्चात् आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने-अपने रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद की रैंकिंग बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभायें।
उन्होंने यह भी कहा कि अब सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों द्वारा दर्शायी गई प्रगति रिपोर्ट की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इसलिए विकास कार्यो में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाएं। उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए जनता के हित में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर जन-जन को लाभान्वित किया जाए। इसके लिए प्रतिदिन आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड पर अंकित प्रगति की स्वयं समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती आकांक्षात्मक जनपद में शामिल है, यहां स्वास्थ्य, शिक्षा में काफी सुधार की सम्भावना है। इसके लिए चिकित्सालयों में डॉक्टरों की उपस्थिति एवं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि माह फरवरी, 2025 में जनपद श्रावस्ती को 23वीं रैंक प्राप्त हुई है।
जिसमें माह-फरवरी, 2025 में जनपद श्रावस्ती को कुल 85 कार्यक्रमों में से 58 कार्यक्रमों में ए$ व ए श्रेणी, 6 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 4 कार्यकमो में सी श्रेणी, 4 कार्यकमो में डी श्रेणी, 2 कार्यकमों में ई श्रेणी एवं 11 कार्यक्रमों में छ। प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त ऊर्जा, ग्राम्य विकास, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज, दुग्ध विकास, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पशुधन, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, सिचाई एवं जल संसाधन विभागो के कार्यकमो में ए$ एवं ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।
अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, पिछडा वर्ग कल्याण, लोक निर्माण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, लोक शिकायत (निर्माण कार्य) विभागों के कार्यक्रमों में श्रेणी यथा-सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुये हैं। माह फरवरी, 2025 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (पिछडा वर्ग) योजना में जनपद टॉप-5 में है। माह फरवरी, 2025 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में मनरेगा एवं सीटी स्कैन सेवाओं में अन्तिम 5 जनपदों में है। वहीं बैठक से नदारद पाये गये अधिशासी अभियंता विद्युत को आयुक्त महोदय ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।











