जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। पंचक्रोशी परिक्रमा पर निकले नागा साधु—संतों के तीसरे तीर्थ स्थल रामेश्वर में उनकी सुरक्षा, सुविधा व्यवस्था को लेकर रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल ने गुरुवार को रामेश्वर महादेव मन्दिर, धर्मशाला, पंचक्रोशी मार्ग का दौरा करके जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले धर्मशाला में सफाई, शौचालय, प्रकाश, पानी सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पुराने पुल के पास क्षतिग्रस्त पंचक्रोशी मार्ग की पैचिंग कार्य कराने का निर्देश दिया।
वहीं मन्दिर परिसर व घाट पर पर्याप्त साफ सफाई, प्रकाश, पार्किंग स्थल, शौचालय की सफाई सहित मन्दिरों में बेकार पड़े सामानों को हटाने का विभागीय लोगों को निर्देशित किया। उन्होंने पुराने पुल, वरुणा घाट, बारजा सहित अन्य जगहों की सुरक्षा का निर्देश दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने रामेश्वर में नलकूप संख्या 333 के रिबोर का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी अजय श्रीवास्तव, एसओ दुर्गा सिंह, चौकी प्रभारी जगदंबा सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे। वहीं विधायक के साथ रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य अनूप त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, चंद्रमा प्रसाद वर्मा, राजकुमार, डा. प्रेम, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह, त्रिभुवन मौर्य, पूर्व प्रधान राम प्रसाद, राहुल सिंह, जितेंद्र मौर्य, सत्यम मौर्य सहित तमाम लोग रहे।