अश्वनी सैनी
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला रोड स्थित पब्लिक स्कूल में गुरुवार को छात्र छात्राओं द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली गई। रैली के दौरान नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने जगह जगह रैली रोककर नागरिकों को बताया कि क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाऐं बढ़ती जा रही हैं। इसी कारण बच्चों के माध्यम से आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के पालन का संदेश दिया जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के साथ गाड़ी चला रहे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत दी। साथ ही सड़क यातायात के नियमों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा लखनऊ मार्ग चौराहे पर नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली में छात्र छात्राओं के साथ प्रबंधक रिजवान अहमद, उपप्रधानाचार्य अंजु बाजपेई, भावना पटेल, मानसी, प्रिया, नेहा व शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल रहे।











