शिवमंगल अग्रहरि
पहाड़ी, चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को थाना पहाड़ी परिसर में स्थित नवनिर्मित हरेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना पुलिस एवं क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियों के विचारों से थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है। जिससे थाना पहाड़ी पुलिस व आसपास के आम नागरिकों को पूजा-पाठ करने अब दूर नही जाना पडेगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल, पहाड़ी थाने के अपरध निरीक्षण प्रभुनाथ सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनीष कुुमार, उपनिरीक्षक जंगबहादुर तोमर, सुरेश सिंह, सत्यनारायण सिंह, अरमान आलम, अभिनव सिंह, आकांक्षा सिंह, प्रेम नारायण, शेष नारायण, आनंद सिंह, शरद सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी सहित आम नागरिक मौजूद रहे।











