सीमा सड़क संरेखण के लिये एसएसबी और लोक निर्माण विभाग ने किया संयुक्त सर्वेक्षण

एम. अहमद
श्रावस्ती। भारत-नेपाल सीमा पर आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और सीमा सड़क संरेखण को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आज 06 मार्च 2025 को अमरेंद्र कुमार वरुण कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा एवं गंगा सिंह उदावत कमान्डेंट 42वीं वाहिनी बहराइच की अगुवाई में एसएसबी की सर्वे टीम से निरीक्षक/अभियांत्रिकी अनिल थपालियाल व अन्य और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मनीष कुमार यादव अधिशासी अभियंता, शौर्य सिंह सहायक अभियंता और शम्मी अली कनिष्ठ अभियंता की टीम के साथ ककरदरी वनक्षेत्र में संयुक्त सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण नो मैन लैंड के समीप सीमा सड़क के सही संरेखण को निर्धारित करने हेतु आयोजित किया गया था।
इस मौके पर अधिकारियों ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और विभिन्न भू-तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संभावित मार्गों का मूल्यांकन किया। संयुक्त सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, गश्त व्यवस्था को आसान बनाना और आवागमन में सुधार लाना है। इस पहल से सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को भी यातायात की बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और आपातकालीन परिस्थितियों में राहत व बचाव कार्यों में तेजी आएगी।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur