-
सप्त दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने दैनिक गतिविधियों पर बनाये समाचार पत्र
मुकेश तिवारी
झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय और पंचम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों को सेना और पुलिस के कार्यों से परिचित कराया गया।
साथ ही स्वयंसेवकों ने दूसरे दिन की गतिविधियों पर बनाए गए समाचार पत्र अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि तीसरे दिन सबसे पहले स्वयंसेवकों ने चयनित गांव पालर में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया। स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व और उसके प्रभाव के बारे में भी बताया।
बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए मिलिट्री पुलिस कमांडर अधिकारी झांसी बबीना कर्नल अनिल यादव स्वयंसेवकों को भारत की रक्षा व्यवस्था, भारतीय सेना की अनुशासन और अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि एक सैनिक हमेशा से ही अनुशासन का पालन करता है, वह बॉर्डर पर रहते हुए भी और अपने घर पर भी अनुशासित रहता है।
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बड़ागांव प्रकाश सिंह ने स्वयंसेवकों को पुलिस की गतिविधियों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है और स्वयंसेवक समाज में हो रहे किसी भी अपराध के बारे में पुलिस को सूचना दे सकते हैं। इस मौके पर सोबरन सिंह यादव और महिपत लाल प्रवक्ता गांधी डिग्री कॉलेज अंबाबाई झांसी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजकुमार समाधियां प्रबंधक मां संतोषी सूर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलार ने स्वयंसेवकों को पालर गांव के बारे में जानकारी दी एवं वहां लोगों की समस्या और उनके सकारत्मक पक्ष के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. श्वेता पांडेय ने किया व आभार कार्यक्रम अधिकारी पंचम डॉ प्रशांत मिश्र ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अजय गुप्ता, गजेंद्र सिंह, संदीप वर्मा, अपर्णा अग्रवाल, लाखन सिंह, रेखा आर्या, फैजल उस्मानी, शिव पटेल, दीपिका, अलादीन, स्वाति, हिमांशी सहित तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।