सीपीआर को लेकर आयोजित होगी कार्यशाला

अतुल राय
वाराणसी। सीपीआर को लेकर ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई जहां कमिश्नरेट वाराणसी के लगभग 150 महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा रहे। मीडिया से बात करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वर्तमान में प्रयास देखा जा रहा है कि हार्ट अटैक का बीमारी ज्यादा होने लग रहा है।
लोग खाते-खाते चलते-चलते और डांस करते-करते गिर जा रहे हैं और मर जा रहे हैं। इसको लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सीपीआर के संदर्भ में जानकारी मिलेगी और लोगों की जान को बचाया जा सकता है। हम यह कार्यक्रम आगे भी पुलिस लाइन में आयोजित करेंगे।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur