डा. आम्बेडकर के बाद योगी हैं सामाजिक परिवर्तन के महानायक: डा. निर्मल

शुभम जायसवाल
लखनऊ। अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष एवं भाजपा एमएलसी डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के बाद देश में सामाजिक परिवर्तन के महानायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। डॉ0 निर्मल ने कहा कि भव्य एवं दिव्य महाकुंभ के बहाने मुख्यमंत्री योगी ने सामाजिक असमानता को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाई है। अस्पृश्यता का अंत आजादी के बाद हुआ किन्तु उसकी जन स्वीकार्यता तब महसूस की गयी जब 67 करोड़ लोगों ने बिना किसी भेदभाव के सामाजिक एकता का परिचय देते हुए महाकुंभ में स्नान किया।

डॉ0 निर्मल शुक्रवार को सामुदायिक शौचालय के महिला कर्मियों के राज्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन के द्वारा डॉ0 आंबेडकर के बाद अस्पृश्यता पर बड़ा प्रहार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है।
महाकुम्भ में जिस घाट पर शंकराचार्य ने डुबकी लगाई, उसी घाट पर दलितों ने भी स्नान किया। प्रसिद्ध उद्योगपति अडानी और अम्बानी ने जहां अमृत स्नान किया, वहीं सफाई कर्मचारी और खोमचे वाले भी डुबकी लगाये। इस सामाजिक समरसता के सफल वृहद आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ को सदियों तक याद किया जाएगा। डॉ0 निर्मल ने कहा कि हर घर में शौचालय की योजना ने प्रदेश से हाथ से मैला उठाने की क्रूर प्रथा की समाप्ति भी हुई है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 आंबेडकर महासभा प्रमोद कुमार ने कहा कि सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर महिलाओं को मात्र 6 हजार का मानदेय मिलता है। वह भी विलम्ब से मिल पाता है।
सामुदायिक शौचालय की महिलाओं का मानदेय बढ़ाया जाय तथा मानदेय का भुगतान सीधे ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय के केयर-टेकर को किया जाय। इस अवसर पर डॉ0 आंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार, पदाधिकारी सावित्री चौधरी, अमरनाथ प्रजापति, रचना चन्द्रा, सर्वेश पाटिल, रामचन्द्र पटेल, सविता देवी, उषा देवी, रामधर राकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur