इंस्पायर अवार्ड योजना में चयनित हुईं अर्चना जी

बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। सत्र 2024-25 में इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड आसपुर देवसरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूर की कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रा अर्चना मिश्रा का चयन हुआ है जिस पर गांव तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
विद्यार्थियों को नई सोच के साथ उनकी उड़ान को पंख देने के मकसद से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है।
जिन विद्यार्थियों के आइडिया चयनित होते हैं, उनको 10000 का अवार्ड प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में आसपुर देवसरा विकास खंड के रघईपुर गांव की कक्षा 8 में अध्ययनरत अर्चना मिश्रा पुत्री जगदंबा प्रसाद मिश्रा का चयन ‘मानक अवार्ड’ विजेता के रूप में हुआ है जिन्हें प्रोत्साहन तथा आइडिया को विकसित करने के लिए दस हजार रुपया भी प्रदान किया गया है। अर्चना के मानक अवार्ड में चयनित होने पर उनके परिवरीजन के साथ ग्रामीण और क्षेत्र के कई लोगों ने खुशी जताई है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूर के प्रधानाध्यापक दयाशंकर यादव, सहायक अध्यापक जंग बहादुर यादव, राम आसरे वर्मा ने खुशी प्रकट किया है तो वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक हवलदार सिंह सहित प्रमुख शिक्षाविदों तथा साहित्यकारों ने अर्चना को क्षेत्र का गौरव बताते हुये कहा कि बच्चों की यही प्रतिभा उन्हें राष्ट्र निर्माता के रूप में स्थापित करती है।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur