छावनी परिषद में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान

मुकेश तिवारी
बबीना, झांसी। स्थानीय छावनी परिषद में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुका है। 5 मार्च तक का नोटिस दिया गया था लेकिन तय समय सीमा बीतने के बावजूद कई लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। अब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ज़मीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बबीना छावनी परिषद में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी।
प्रशासन ने पहले भी कई बार लोगों को चेतावनी दी थी लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इस बार प्रशासन ने पाँच मार्च तक का नोटिस देकर स्पष्ट कर दिया था कि अगर समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। खास बात यह रही कि स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने भी प्रशासन का सहयोग किया जिससे बिना किसी हंगामे के अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। बबीना में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
अधिकारियों की टीम मौके पर तैनात है और अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है। प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच तालमेल बना हुआ है जिससे माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना हुआ है।
  • जनता की भूमिका अहम

इस पूरे अभियान में सबसे अच्छी बात यह रही कि स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का समर्थन किया और अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया। यह दिखाता है कि जब जनता और प्रशासन एक साथ आते हैं तो कोई भी समस्या आसानी से हल हो सकती है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur