होली को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने की चेकिंग

रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) के निर्देश के क्रम में होली के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनोज सिंह उपजिलाधिकारी माधौगढ़ के नेतृत्व में डाॅ0 जतिन सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सचल दल द्वारा तहसील माधौगढ़ के बंगरा में स्थित धीरेन्द्र ट्रेडर्स प्रो धीरेन्द्र कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ मैदा, सरसों का तेल, पैक्ड काजू का नमूना संग्रहित किया गया एवं पंकज शर्मा के परिसर से खाद्य पदार्थ बेसन, किसमिस का नमूना संग्रहित किया गया।
उरई नगर पालिका के करमेर रोड पर स्थित बांके बिहारी स्वीट्स प्रो आकाश बाबू के परिसर से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना, वंदना किराना स्टोर प्रो असंवेद्र के परिसर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना, रामलखन प्रजापति के परिसर से खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur