एम अहमद
श्रावस्ती। देशवासियों में जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाता है जिसके तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में ’जन औषधि दिवस’ मनाया गया।
केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2016 को घोषित प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य 50 से 80 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार का उद्देश्य महंगे ब्रांडेड लोगो के स्थान पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां प्रदान करना है जिससे लोगों को उचित दर पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो सके और देश के गरीब लोगों को सहूलियत मिल सके।
विधायक ने कहा कि लोगों को सस्ती और गुणवत्तापरक दवाइयों उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, क्योंकि देश में आमजन की जेब पर चिकित्सा खर्चे और महंगी दवाओं को बोझ बड़े पैमाने पर पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर में जन औषधि केन्द्रों को खुलवाकर लोगों को सस्ती दवायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है, इससे निश्चित ही लोगों को राहत मिल रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में लोगों को लाभ पहुचाने के लिए और जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता के लिए सरकार विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है। जिससे लोग जागरूक होकर जनऔषधि केन्द्रों के माध्यम से सस्ती दवाओं को खरीदकर प्रयोग कर सके।
महंगी चिकित्सा आमजन की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ देती है जिसके तहत जनऔषधि केन्द्रों को संचालित कर लोगों को उचित दरों पर दवाएं मुहैया करायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक सिंह, आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।