Jaunpur News: मिठाई की दुकान पर काम कर रहे युवक को मनबढ़ों ने मारकर किया घायल

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवई नाला बाजार में मिठाई की दुकान पर काम कर रहे एक युवक को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल युवक के सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच गयी। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कोदहरा गांव के रहने वाला प्रमोद यादव एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। आरोप है कि किसी बात की खुन्नस को लेकर शुक्रवार को सुबह 10 बजे सेवईनाला बाजार के ही चिंटू और भंटू आ गये।
दोनों ने प्रमोद को गाली—गलौज देते हुये मारपीट दिया जिससे प्रमोद यादव (34) घायल हो गया। घायल प्रमोद ने थाने पर सूचना दिया जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि चिंटू और भंटू को कड़ी फटकार लगाते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur