-
मेधावी अंकिता को पुरस्कार के रूप में मिली साइकिल
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र स्थित आरए एकेडमी अहिरौली में तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रबंधन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी विजय यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करते हुये कक्षा 8 की छात्रा अंकिता यादव को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिये चेयरमैन आरआर यादव ने एक साइकिल पुरस्कार स्वरूप भेंट किया।
प्रधानाचार्या डॉ. वन्दना ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना किया। कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत, नृत्य और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक व प्रमाण—पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम छात्र—छात्राएं, शिक्षक, स्टाफ, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।