सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवानन्द मय हमराह हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल सोनू यादव ने थाना हाजा पर धारा 302, 197 (1)सी, 352 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट से संबंधित नामजद अभियुक्त शिवशंकर गौतम उर्फ बच्ची पुत्र श्रीनाथ गौतम ग्राम राघोराम पट्टी थाना रामपुर द्वारा होलिका व होली को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विडियो वायरल किया गया था।
इसको लेकर आम जन मानस में आक्रोश व कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अभियुक्त शिवशंकर गौतम उर्फ बच्ची उपरोक्त को इमिलिया घाट पुल से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय मे भेज दिया गया।