राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) अमेठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रामबली सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिण्डोरिया में आयोजित सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में शिविरार्थियों द्वारा चयनित गांवों में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने घर-घर जाकर वोट देने के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया तथा दीवालों पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखा।
साथ ही माई भारत आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर अपराध विषय पर प्राथमिक विद्यालय भाले सुलतान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विषय पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधीर सिंह ने साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया एवं उससे बचाव के उपाय पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी सहित रिया, मुस्कान, शिवानी, नीलम, रेनू, प्रशांत महेंद्र, रितेश, कुमार मंगलम आदि ने विशेष सहयोग किया ।











