गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विकास खंड बंकी के हजरतपुर निवासी सुनील गौतम की सात वर्षीय बच्ची महक को आवारा कुत्तों द्वारा 22 फरवरी को काट लिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस प्रकरण को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए मामले में त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में मृतक बच्ची के पिता सुनील को 1 लाख रुपये की राहत सहायता धनराशि मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से आहरित कराकर सतीश चंद्र शर्मा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रदान की गई।











