अतुल राय
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी के पास एक्सीडेंट हो गया था। घायल तड़प रहा था भीड़ को देखकर समाजसेवी एडवोकेट प्रिन्स चौबे अपने निजी वाहन से जा रहे थे ।गाड़ी रोक कर तत्काल खून से लथपथ घायल को अपने निजी कार से प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
समय से इलाज मिलने पर घायल होश में आ गया है। डॉक्टर ने कहा कि समय से आ जाने के कारण मरीज खतरे से बाहर है। समाजसेवी एडवोकेट प्रिंस चौबे सामाज के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं। इनके द्वारा घायल व्यक्ति की सहायत कर फिर मानवता की मिशाल पेश किया गया और उन लोगों को भी संदेश दिया जो रोड एक्सीडेंट होने पर मुकदर्शक बने रहते हैं। मौके पर चंदापुर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहे।











